छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले के किल्लोबहारा के जंगल में दफन भालू के शव को घटना के 27 दिन बाद बाहर निकाला गया. लेकिन भालू का शव बाहर आते-आते कई सवाल भी खड़े कर दिए. बालोद जिले के वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच भालू के शव को बाहर निकालने का प्रक्रिया प्रारंभ किया.इस दौरान जैसे ही दफन वाले जगह की खुदाई प्रारंभ की गई. महज 1 फिट बाद भालू के चारो पंजे अलग से बाहर आ गया, जिसके बाद करीब 3 फीट खुदाई के बाद भालू का बाकी शरीर को रस्सी से खींचकर बाहर निकाला गया.