Bhopal में वाहन चेकिंग के दौरान महिला से मारपीट मामले में FIR दर्ज

  • 3:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2025

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 33 वर्षीय एक महिला ने पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए यहां स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना के मद्देनजर की गई पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने पुलिस पर ये आरोप लगाए हैं. #BhopalPoliceControversy #PoliceMisbehavior #WomanComplains #TrafficCheckAllegations #PoliceAccountability #BhopalNews #WomenSafety #LawAndOrder #PoliceInvestigation #TrafficRulesViolation

संबंधित वीडियो