Hate In Relationship: देश में पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली कई घटनाएँ सामने आ रही हैं। घरेलू हिंसा का मतलब पहले महिलाओं पर अत्याचार ही समझा जाता था। लेकिन आजकल प्रताड़ित होने वाले पुरुषों की संख्या बढ़ रही है। एक ही साल में मध्य प्रदेश में 22 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने पारिवारिक हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांगी है। पत्नियों से प्रताड़ित पुरुष अब पुरुष आयोग बनाने की मांग कर रहे हैं। #NationalCommissionForMen #MensRights #DomesticViolenceAwareness #MaleEmpowerment #FamilyCounseling #MarriageCounseling #GenderNeutralLaws #MentalHealthMatters #MensHealth #SocialJustice