Chhattigarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में एक कांग्रेस विधायक की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) ने खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीएसओ ने यह कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी जांच की जा रही है. पीएसओ ने एक महीने पहले ही प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था. पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की जा रही है. पीएसओ ने खुद को तब गोली मारी थी, जब वह अपने घर पर थे. इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई है. #CongressMLASecurity #PSODeath #MysteryInvestigation #TragicEvent #LatestNews #CrimeInvestigation #BreakingNews