मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच शहर (Neemuch City) में भी डॉग बाइट के मामले बड़ी संख्या में आते रहे हैं. नीमच जिला चिकित्सालय में एक अनुमान के मुताबिक महीने भर में सैकड़ों की संख्या में डॉग बाइट के शिकार लोग इलाज कराने पहुंचते हैं.डॉग बाइट की घटनाओं से शहर के लोग दहशत में है, बच्चों और बुजुर्गों का अकेले बाहर जाना परिजनों को खतरे से खाली नहीं लगता.शहर में व्याप्त कुत्तों के आतंक से परेशान शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने एक मुहिम के रूप में व्हाट्सएप ग्रुप की करीब एक माह पहले शुरुआत की थी. ग्रुप को नाम दिया गया "कुत्तों के आतंक से पीड़ित नीमचवासी" इस ग्रुप में धीरे-धीरे करते हुए करीब 1000 लोग अब तक जुड़ चुके हैं.