Kanker News: बैंक के बाहर Bear ने किया शख्स पर हमला, ऐसे बचाई जान, Viral Videos

  • 5:31
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Bears Attack: कांकेर (Kanker) में भालुओं (bears) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. भालू लोगो के लिए घातक बनते जा रहे है. इसी बीच ICI बैंक के पास भालू के हमले का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक शख्स बैक के पास खड़ा है. जहाँ पीछे से एक भालू अचानक पहुंच जाता है. जो शख्स पर हमला कर देता है. लेकिन वक्त रहते शख्स की नजर भालू पर पड़ जाती है. जिससे उसकी जान बच गई. वीडियो सामने आने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जंगली जीव जंतु अब लोगो पर हमले करने से भी गुरेज नहीं कर रहे.  

संबंधित वीडियो