रायपुर (Raipur) में आयोजित गुड गवर्नेंस सम्मेलन (Good Governance Summit) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने बड़ी घोषणा की है। CM विष्णु देव साय ने रीजनल गुड गवर्नेंस सम्मेलन में घोषणा किया कि मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना की शुरुआत की जाएगी। आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए नया पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. "पब्लिक पॉलिसी इन गुड गवर्नेंस" पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया गया है जिसमें शासन के विभागों से व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इस पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। छात्रों को मासिक स्टाइपेंड भी दी जाएगी। छात्र छात्राएं इस योजना से एनजीओ और निजी क्षेत्रों से मिल कर गुड गवर्नेंस के लिए काम करेगी।.