Fake Sim Card Cyber Crime: केंद्रीय गृह मंत्रालय की संस्था इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर i4c (Indian Cyber Crime Coordination Centre) से मिले इनपुट के आधार पर एक जानकारी में बताया गया है कि मध्य प्रदेश राज्य साइबर पुलिस ने फर्जी एक्टिवेट सिम टर्मिनेशन फास्ट नाम से एक ऑपरेशन चलाया है. 15 दिन चले इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश के लगभग 20 जिलों में 50 FIR दर्ज की गई है और 94 संदिग्ध सिम कार्ड विक्रेताओं की पहचान कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में यह उजागर किया है कि मध्य प्रदेश के लगभग 7500 से ज्यादा फर्जी सिम कार्ड साइबर क्राइम अपराधों के लिए इस्तेमाल किऐ जा रहे हैं. जो कि राज्य सहित देश के अन्य राज्यों और इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं.