Durg Girl Child Murder: कार में 6 साल की बच्ची की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है. इस मामले में नाबालिग का सगा चाचा ही हत्यारा निकला. पहले बच्ची को गला दबाकर मारा फिर पड़ोसी को फंसाने उसकी कार में लाश को डाल में दिया. इस पूरे मामला का खुलासा दुर्ग पुलिस ने कर दिया है.#Chhattisgarh #DurgNews #Breaking #RamNavami #MurderCase