मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में अरविंद बाबा नाम के एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने जल-जंगल और पहाड़ों को बचाने के लिए अनोखी मुहिम छेड़ रखी है। अरविंद स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण, वनों की कटाई को रोकने और पहाड़ी क्षेत्रों की जैव विविधता को बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. #Dindori, #Arvind, #EnvironmentalActivist, #ForestConservation, #MountainPreservation, #Biodiversity, #Deforestation, #Sustainability, #MadhyaPradesh, #ConservationCampaign,