डिंडौरी (Dindori) के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत के चलते सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने खाली बर्तन लेकर सड़क पर बैठकर विरोध किया, जिससे डिंडोरी-समनापुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. बताया जा रहा है कि कई दिनों से नल जल योजना बंद है और शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीण काफी परेशान हैं और प्रशासन की अनसुनी से नाराज हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं कि जब तक नल जल योजना शुरू नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा.