Katni के Farmers का सरकारी खरीदी से क्यों हो रहा मोहभंग? | Wheat | Madhya Pradesh | Ground Report

  • 3:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

 

Wheat Crop : मध्य प्रदेश में गेहूं के किसान क्या सरकारी उपज केंद्रों से दूरी बना रहे हैं. वो खरीदी केंद्र कि जगह बाहर गेंहू की फसल क्यों बेच रहे हैं? क्या सरकार के द्वारा दिए जानें वाले दाम कम हैं. या फिर कोई और वजह है. कटनी जिले के सरकारी खरीदी केंद्रों में किसानों का आभाव साफ तौर पर दिख रहा है. NDTV की टीम ने इस मामले की पड़ताल की. किसानों से मिलकर उनकी बात जानने की कोशिश की.

संबंधित वीडियो