Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले के गाड़ासरई कस्बे में शिक्षा के नाम पर भारी लापरवाही सामने आई है. यहां करोड़ों रुपये खर्च कर हाईटेक सुविधाओं से लैस शासकीय महाविद्यालय का निर्माण तो हो गया, लेकिन उस तक पहुंचने के लिए सड़क बनाना ही भूल गए. #dindori #breakingnews #madhyapradeshnews #mpcg #mpnews #groundreport