डिंडौरी (Dindori) जिले के सारंगपुर में पीएम जनमन योजना के तहत बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सड़क का निर्माण एक करोड़ तेरह लाख की लागत से किया गया था, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही सड़क पर जगह-जगह टुकड़े उखड़ने लगे.