नीमच में कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 36-ए से अमानवीयता की वारदात सामने आई है. इसमें एक व्यक्ति का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां बेवजह एक स्ट्रीट डॉग की सिरफिरे व्यक्ति ने बन्दूक से गोली मार कर हत्या कर दी. इस अमानवीय घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और पशु प्रेमियों में आक्रोश है. घटना से नाराज मोहल्ले के एक निवासी ने पशु प्रेमियों के साथ मिलकर नीमच कैंट थाने पर आरोपी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया. जिसमें आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.