मंडला जिले (Mandla District) के स्कूलों में हो रही सिलसिलेवार चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब 13 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. इस सामान में 32 गैस सिलेंडर, 7 टेलीविजन, 3 प्रिंटर, 23 बैटरियां, 1 कंप्यूटर सीपीयू और 1 कार शामिल हैं. #mandlanews #latestnews #breakingnews #madhyapradeshnews