धमतरी (Dhamtari) में अल्ल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) (All India Democratic Students Organisation) का प्रदर्शन हुआ जिसमें उन्होंने युक्तियुक्तिकरण (Rationalization) का विरोध किया और 57,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग की. उनकी मांग है कि सरकार शिक्षक भर्ती के वादे को पूरा करे और शिक्षा पर हो रहे प्रहार को रोकें. साथ ही, धमतरी जिले के भयना गाँव में हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग की जा रही है.