खातेगांव के संदलपुर में खेत में पानी देने को लेकर एक जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया। शनिवार सुबह की इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो देर रात सामने आया है।