Deforestation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में "वन विकास निगम" (Van Vikas Nigam) के हैरतअंगेज कारनामों को देखकर ग्रामीण इसे "वन विनाश निगम" का तमगा दे रहे हैं. महासमुंद जिले के ग्राम मोंहदी से लगे हुए वन विकास निगम के सघन जंगल मे पिछले 02 माह से वनों की कटाई चल रही है. यहां अब तक हजारों की संख्या मे जीवित एवं हरे-भरे वृक्षों की कटाई की गई है.