Cyber Fraud: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है, जिससे आम लोग तेजी से जाल में फंस रहे हैं. भोपाल सायबर क्राइम शाखा ने इस नए फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस के अनुसार, हाल ही में कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके मोबाइल से जुड़े व्हाट्सएप और बैंकिंग एप्स का एक्सेस अज्ञात लोगों के पास पहुंच गया. आइए जानते हैं कैसे होता है फ्रॉड?