Congress News: गांधी मैदान में सभा के साथ संपन्न हुई Congress की Nyay Yatra

  • 3:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Congress News: कांग्रेस की न्याय यात्रा रायपुर पहुंच गई है और यात्रा का रात्रि सड्डू में होगा। बुधवार यानि आज यह गांधी मैदान में विशाल आमसभा में बदल गई । इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी सचिन पायलट शास्त्री चौक से यात्रा में शामिल हुए तथा वे गांधी चौक आमसभा में शामिल में भी शामिल हुए । प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार एवं विजय जांगिड़ एवं जरिता लेफतलांग भी आमसभा में शामिल हुए और न्याय यात्रा को संपन्न कर दिया गया.

संबंधित वीडियो