MP में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, अलर्ट जारी

  • 7:52
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2025

MP Weather News : बर्फीली हवा से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई। भोपाल, इंदौर समेत ज्यादातर जिलों में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा। दिनभर सर्द हवा के कारण आसमान से ठंड टपकती रही। इससे पारा गिरा। भोपाल समेत 26 जिलों में रात का पारा 12 डिग्री से कम हो गया। न्यूनतम दृश्यता ग्वालियर में 0 मीटर तो रीवा एयरपोर्ट पर 50 मीटर रही। सबसे ज्यादा अधिकतम पारा खंडवा में 30.1 और सबसे कम नौगांव में 7.6 डिग्री रहा। #MPWeatherNews #MadhyaPradeshColdWave #BhopalWeather #IndoreWeather #MPWinter #ColdAirMP #FogInMP #MadhyaPradeshUpdates #GwaliorWeather #RewaVisibility #MPTemperature #WeatherUpdates

संबंधित वीडियो