छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) गुरुवार को जशपुर (Jasgpur) पहुंचे. जहां वे जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत शपथ के बाद ही राज्य के 18 लाख लोगों को पक्का मकान दिया गया है. इसके साथ ही किसानों को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 3716 करोड़ रुपये का दो साल का बोनस भी दिया गया है. प्रधानमंत्री सहित देश के आला नेताओं के भरोसे के बदौलत ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है. आप सभी का स्नेह मिलता रहे, ताकि जशपुर सहित छत्तीसगढ़ का विकास करता रहूं. इसके साथ ही सीएम साय ने 110 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.