मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) आज 4 दिवसीय जापान दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरे में वे जापानी निवेशकों से बातचीत करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. वे फ्रेंड्स ऑफ एमपी की टीम के साथ मिलकर भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री ने इंदौर में जनकल्याण पर्व के बाद अपनी यात्रा शुरू की. 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा की गई है, जिसका कंट्री पार्टनर जापान है. सीएम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी रहेगा, जो उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. यह दौरा मध्य प्रदेश की आर्थिक प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.