Dr BKJ ain Padmashri Award: आंख के मरीजों की सेवा करने वाले सतना के Doctor को पद्मश्री | MP News

  • 16:52
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

सतना के डॉक्टर बीके जैन (Dr BK Jain) को पद्मश्री पुरस्कार मिलने जा रहा है! पचास सालों से वे रछोर दास जी महाराज (Rachhor Das Ji Maharaj) के ट्रस्ट के माध्यम से हर साल एक लाख से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं और एक 12 बेड के अस्पताल को 450 बेड में बदल दिया है. उनकी लीगेसी को उनके बेटे डॉक्टर इलेश जैन ने संभाला है, जो पिता के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं. यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और डॉक्टर जैन की समाज सेवा एक प्रेरणा है कि सुदूर क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा सकते हैं.

 

संबंधित वीडियो