2 परिवार में खूनी संघर्ष, 4 की बेरहमी से हत्या, जानें वजह

  • 3:17
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2025

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के जबलपुर जिले के पाटन तहसील के टिमरी गांव में सोमवार सुबह खूनी संघर्ष ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. दो परिवारों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है, जो पिछले दो महीनों से खेत में जुआ खेलने को लेकर चली आ रही थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने विवाद से संबंधित शिकायत पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. #MadhyaPradesh #Jabalpur #TimriVillage #Violence #FamilyFeud #JuaDispute #PoliceInaction #Murder #Injuries #OldRivalry #CrimeInMadhyaPradesh #PatanTehsil #FamilyConflict #PoliceComplaint #VillageConflict #Homicide #RivalryResult #NewsInMadhyaPradesh #CrimeReport

संबंधित वीडियो