Bhopal News: देर रात सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। सीएम हाउस में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है, कई समसामयिक विषयों पर नेताओं के बीच में चर्चा हुई. कई सालों बाद एमपी सरकार सोयाबीन खरीदी कर रही है. हाल ही में केंद्र से सहयोग मिला था. अब सरकार खरीदी के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने डॉ मोहन ने प्रस्ताव दिया था। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने तत्काल मुहर लगाई थी. किसानों के मुद्दों और केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं को लेकर भी दोनों नेताओं में लंबी चर्चा हुई है.