Chhatarpur Accident: एमपी के छतरपुर में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार में कुल 7 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. हादसा छतरपुर के गुलगंज के पास नेशनल हाईवे (कानपुर–सागर NH) पर हुआ. #breakingnews #ndtvmpcg #chhatarpur #roadaccdient #mpcg #madhyapradesh #madhyapradeshnews #chhatarpurnews #latestnews #latestupdate