Indresh Upadhyay Marriage: जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी धूमधाम से संपन्न हो गई...इस मौके पर देश के दिग्गज संत साधु और सेलेब्रिटीज शामिल हुए...वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कथावाचक ने सात फेरे लिए...इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा...शादी की रस्मों के बीच मंडप के पास धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी देखने को मिली...मेंहदी संगीत और दूसरी रस्मों के साथ विवाह संपन्न हो गया...पूरी शादी में उत्साह और भक्ति का संगम देखने को मिला...शादी से जुड़ी हर महत्वपूर्ण तस्वीरों के साथ हमने आपके लिए एक रिपोर्ट तैयार की है...आपको दिखाते हैं. #IndreshUpadhyay #IndreshJiMaharaj #RoyalWedding #Jaipur #TajAmer #VivahSamaroh #Vrindavan #SanatanDharma #VedicWedding #IndreshUpadhyayMarriage #PinkCity #SpiritualGuru #TirupatiBalajiTheme #dhirendrakrishnashastri #ndtvmpcg