MP Weather Update: कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप, December में टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड!NDTV MPCG

  • 5:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने इस हफ्ते अचानक जोर पकड़ लिया है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने ग्वालियर–चंबल, भोपाल, सागर और रीवा संभाग तक कंपकंपी बढ़ा दी है. गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह ठिठुरन अब दिसंबर भर जारी रहेगी और कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं. #breakingnews #weather #weatherupdate #weathernews #imd #ndtvmpcg #mpnews #ndtvmpcg

संबंधित वीडियो