मध्य प्रदेश (MP) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एक कृत्रिम झील एक आक्रामक जलीय पौधे की मोटी परत के नीचे लगभग गायब हो गई है, जिससे जल निकाय की जैव विविधता को खतरा है. जुलाई 2022 में सांख्य सागर को रामसर साइट घोषित किया गया था. अब इसकी सफाई शुरु हुई है. #MadhyaPradesh #Shivpuri #SankhyaSagar #RamsarSite #Biodiversity #LakeConservation #EnvironmentalProtection #MPNews.