CG Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhatishgarh) में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी. छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 नक्सली गिरफ्तार किए हैं.पुलिस के अनुसार, ये सभी नक्सली अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे. गिरफ्तार 19 नक्सलियों में से 3 नक्सली पर 1-1 लाख रुपए इनाम घोषित था. #chhattisgarhnews #sukmanews #naxalism #antinaxaloperations #securityforces #NaxalArrest #breakingnews #NaxalThreat.