छिंदवाड़ा (Chhindwara) के चराई तहसील (Charai Tehsil) के गाँवों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Primary Health Centers) में मरीज परेशान है. स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) में ना तो डॉक्टर (Doctor) है और ना ही अन्य स्टाफ जिसकी वजह से लोगों को 35 किलोमीटर (35 Kilometer) दूर जाना पड़ता है. ग्रामीणों का ये कहना है महीने में एक ही दिन भी डॉक्टर नहीं आते हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा चौरई स्थित BMO दफ्तर (BMO Office) में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) बनवाने के लिए भी लोगों को BMO दफ्तर के चक्कर काटने रहे हैं.