छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, अब तक 16 बच्चों की जान जा चुकी है. इस गंभीर मामले पर सियासत भी गरमा गई है. आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपना जबलपुर दौरा रद्द कर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. वहीं, PCC चीफ जीतू पटवारी भी आज परसिया में मृतक बच्चों के परिजनों से मिलेंगे और कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे.