सागर: किन्नरों का 'जबरन धर्मांतरण ' और 'प्रताड़ना' को लेकर संभवत: देश का पहला मामला सागर से सामने आया है। एक किन्नर ने दबाव न झेल पाने के कारण सुसाइड कर लिया। उसके गुरु ने बकायदा पुलिस थाने में आवेदन देकर 'रंगमहल के मुखिया' पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिन्दू संगठनों ने इस मामले में लामबंद होकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।