Naxalite commander Papa Rao: बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई है. DVCM दिलीप बेड़जा समेत कई कुख्यात नक्सली ढेर हो गए हैं. बीजापुर एनकाउंटर ने एक बार फिर से माओवादी कमांडर पापा राव ढेर को भी चर्चा में ला दिया है. पापा राव पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम घोषित है. आइए जानते हैं पापाराव के बारे में.