जशपुर जिले के जंगलों में किसान (Jashpur Kisan) इन दिनों बेशकीमती चिरौंजी के बीज की तुड़ाई कर रहे हैं. चिरौंजी की डिमांज कई राज्यों में हैं और इसकी कीमत बाजारों में 300 से 400 रूपए प्रति किलों है. जिससे जशपुर जिले के किसान पेड़ पर लगी चिरौंजी तोड़कर अपनी आमदनी का प्रमुख जरिया बना चुके हैं. किसानों के लिए चिरौंजी आय का बेहतर साधन बन गया है. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरने लगी है. देखिए ये रिपोर्ट.