छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे की मुहिम में लगे सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के 500 मीटर लंबी और करीब 7 फीट गहरे सुरंग को खोज निकाला है. माओवादियों ने इसे अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा था. अब इस सुरंग की तस्वीरें वायरल हो रही है. NDTV की टीम भी सुदूर जंगलों में मौजूद इस सुरंग के पास न सिर्फ पहुंचा बल्कि गहराई से इसका जायजा भी लिया. पढ़िए विकास तिवारी की Exclusive रिपोर्ट.