Jain Samaj पर टिप्पणी, मचा बवाल, अब वहां कैसे हालात? | Jabalpur News | Madhya Pradesh | Lathicharge

  • 15:14
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

 

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कमानिया गेट क्षेत्र में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया. बड़कुल होटल के सामने हुई इस घटना में जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी के बाद भारी हंगामा हो गया. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. फरियादी राजकुमार जैन के अनुसार, वह अपने माता-पिता और परिजनों के साथ इलाके की एक दुकान पर सामान खरीदने गए थे. इसी दौरान बड़कुल होटल से जुड़े एक व्यक्ति ने उनके माता-पिता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि विवाद के दौरान जैन समाज को लेकर भी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की गई. इससे मौके पर मौजूद लोग भड़क गए और विवाद बढ़ता चला गया. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

संबंधित वीडियो