दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुए वसीम हत्याकांड में अब एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का दावा है कि वसीम लगातार गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ बोल रहा था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई. 30-31 दिसंबर की रात हुए इस कत्ल के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, शाकिर और इस्लाम को गिरफ्तार किया है, लेकिन गैंग के इस दावे ने पुलिस की जांच में नया ट्विस्ट डाल दिया है.