Khargone Child Kidnap Rescued: खरगोन जिले के सनावद से 10 दिसंबर को अपहृत किए गए 6 साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे का अपहरण होने के बाद से उसके बलिदेने को लेकर चल रही चर्चाओं से न केवल परिवार, बल्कि समूचे जिलेवासी चिंतित थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तलाशने के बाद न केवल अफवाहों पर विराम लगाया है, बल्कि परिवार और बच्चे को नया जीवन दिया है. इस बच्चे का अपहरण धनवर्षा के लिए काले जादू के नाम पर नरबलि देने के लिए किया गया था, जिससे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को नया जीवन दिया है.