छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड एग्जाम (Board Exam) की तरह कराने का फैसला किया है। यह बदलाव 2024-25 से शुरू होगा. अब सभी स्कूलों में एक जैसे प्रश्न पत्र होंगे. अभिभावक और स्कूल चिंतित हैं क्योंकि बीच सत्र में बदलाव से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है. प्राइवेट स्कूल सीबीएसई (Private School Cbse) की किताबें पढ़ाते हैं, जबकि सरकारी स्कूल एससीईआरटी की किताबें इस्तेमाल करते हैं. स्कूलों का कहना है कि इससे बच्चों को खासतौर पर हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों में दिक्कत हो सकती है. निजी स्कूल एसोसिएशन इस फैसले को अगले सत्र से लागू करने की मांग कर रही है.