BJP Leader Attacked: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा में एक दिन पहले बीजेपी(BJP) के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान(Former MLA Bahadur Singh Chauhan) के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। घटना तब हुई जब प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल(Gautam Tetwal), सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय एक मंच पर मौजूद थे। वहीं, पर कुछ लोगों ने बहादुर सिंह चौहान(Bahadur Singh Chauhan) के साथ मारपीट शुरू कर दी. #Mahidpur #UjjainNews #BJPLeaderAssault #BahadurSinghChauhan #MadhyaPradeshNews #PoliticalDispute #PoliceCase #GautamTetwal #IndiaNews #MPPolitics #BreakingNews #Congress