Chambal River: MP की इस नदी को मिला है वरदान कभी नहीं सूखता पानी, हैरान कर देगी ये अनोखी कहानी

  • 6:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

 MP News: मुरैना में चंबल की अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहाँ एक तरफ चंबल नदी करीब एक से दो किलोमीटर की चौड़ाई लेकर बहती है तो वहीं मुरैना के सबलगढ़ में नदी का विशाल रूप महज पाँच फीट में सिमट जाता है । चट्टानों के बीच से निकलती नदी बेहद आकर्षित करती है । गाँव वालों का कहना है कि इस इलाके में नदी बेहद गहरी है । इसी कारण गाँव के लोग पानी में उतरने से भी डरते हैं । चंबल नदी का ये इलाका इसलिए भी खास है क्योंकि गाँव के लोगों का मानना है की यहाँ किसी राजा या किसी भगवान का वरदान मिला है । इस वजह से नदी की चौड़ाई कम होने के बावजूद यहाँ कभी पानी की कमी नहीं होती पानी हमेशा यहाँ देखने को मिलता है । देखिए चंबल नदी के पास से एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट । #Morena #latestnews #mpnews #chambalriver

संबंधित वीडियो