MP Carbide Gun Crackdown: दिवाली (Diwali) के मौके पर एमपी (MP) की राजाधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में कार्बाइड गन (Carbide Gun) से हुए हादसों ने लोगों को डरा दिया है. इन देसी पटाखा गनों (Desi Patakha Gun) से अब तक करीब 300 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा है, सबसे ज्यादा मामले भोपाल से सामने आए हैं, जहां कई लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई. इन घटनाओं के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है.