Car ने कई लोगों को रौंदा, मची अफरा-तफरी! Breaking News | Top News | MP

  • 6:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

Bhopal Road Accident: मध्य प्रदेश के भोपाल में कार से लोगों को रौंदने का मामला सामने आया है, जिसमें ITBP कैंपस में रहने वाले आरोपी जवान राजेंद्र सिंह को हिरासत में लिया गया. रात लगभग 8 बजे आरोपी कार चालक 8 से 10 लोगों को रौंद डाला. ये घटना 6 नंबर प्लेटफार्म साइड अल्पना तिराहा पर हुई. इस मामले में चार लोगों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेकाबू कार ने अचानक सबकुछ रौंद दिया. ड्राइवर ने कार की स्पीड इतनी ज्यादा कर रखी थी कि वो सामने लोगों को देखता हुआ भी कंट्रोल नहीं कर पाया. #bhopalnews #roadaccdient #caraccident #bhopalroadaccident #breakingnews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो