कोलाड (Kolad) में मुंबई गोवा हाईवे (Mumbai Goa Highway) पर एक निजी यात्री बस में काल रात 12 बजे के आसपास आग लग गई. बस में ड्राइवर और क्लीनर समेत 34 यात्री सवार थे. हादसे में सारे यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि बस में रखा गया यात्रियों का सारा सामान जल गया है. खपरोबा ट्रेवल्स की यह एसी स्लीपर कोच बस मुंबई के जोगेश्वरी से मालवन जा रही थी. जैसे ही बस कोलाड रेलवे पुल के पास पहुंची, बस के पिछले हिस्से से तेज आवाज आई.