बुरहानपुर (Burhanpur) की सहकारी शुगर फैक्ट्री के संचालक चुनाव से जुड़ी है जो 13 साल बाद हो रहे हैं. फैक्ट्री की पूर्व अध्यक्ष, दिवंगत सांसद शिवकुमार सिंह (Late MP Shivkumar Singh) की पत्नी, ने बीजेपी पर 6000 से ज्यादा किसान मतदाताओं को अपात्र घोषित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी (BJP) ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि चुनाव प्रक्रिया नियमों के अनुसार कराई जा रही है. बीजेपी का कहना है कि पहले सब किसान साथ थे, लेकिन 2018 से अनियमितताएं बढ़ने के कारण किसानों ने विरोध शुरू कर दिया. पूर्व अध्यक्ष पर भावनात्मक ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया गया है और कहा गया है कि उन्हें एक कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया गया. किसानों ने अब एक नया पैनल बैठाने का मन बना लिया है.