मध्य प्रदेश के हीरा खदानों में काम करने वाले मजदूर अक्सर हीरों की तलाश में जिंदगी खपा देते हैं, लेकिन हीरा उनके हाथ नहीं लगता है, लेकिन छतरपुर जिले के मजदूर परिवार के हाथ एक साथ एक या दो नहीं, बल्कि 8-8 हीरे लगे हैं, जिनकी बाजार कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल हैं.