Bhopal Drug Syndicate पर बड़ा खुलासा, 2 August को होने वाला था ये...

  • 6:30
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2025

भोपाल (Bhopal) में ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate) का भंडाफोड़ हुआ है, जहां यासीन अहमद (Yasin Ahmed) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यासीन पर आरोप है कि वह पार्टी की आड़ में ड्रग्स सप्लाई करता था और युवतियों को नशे का आदि बनाकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था. पुलिस ने यासीन के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए हैं और कई महंगी गाड़ियां भी जब्त की हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि यासीन का नेटवर्क काफी बड़ा था और वह युवाओं को नशे से जोड़ता था. पुलिस ने यह भी बताया कि यासीन के पिता सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हुए हैं और इसका फायदा उठाकर यासीन ने ड्रग्स का काला कारोबार फैलाया.

संबंधित वीडियो